NASHA!

दिल किया कुछ लिखदू अज्ज इं खाली पन्नों में
कुछ भी
कोई पुरानी याद य किसी की बात
कोई पुराना किस्सा , जो था कभी मुझसे लिपटा

सुनसान रास्ते पर चलते बुहत दूर निकल आया
इतना
की अब उन्हीं रास्तों से वापसी का पता पूछता हूं
कभी सोचा कि रुक जाऊं ,
देखू तो रास्ते जा किधर रहा है
पर फिर चलदिया यह सोच के कि अब शायद मजिल पास ही है ।बस फिर क्या
रास्ता बढ़ता गया
नए लोग मिलते गए
नए सपने बुनते गए….. वक़्त से सब बदला,
नहीं बदला तो बस चलने सुरूर.. इसका अपना ही एक नशा है ।(TRANSLATION)Far from ME
Time and road
Have dare to load
Happiness critisism love and hatred
All in one barrel
Which i sip daily
It tastes gud , may be bad not sure
But i drink a part from it daily.
Nevertheless I add my pinch of toppings sometimes, some salt some honey some pepper
Righteously plattered
But the best thing is the Hangover it puts me in, never-ending and everlasting..

Leave a comment